बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यालय कैम्पस बापू नगर,धनबाद में शुक्रवार को मानवाधिकार के जागरुकता पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने कहा कि आज के ही दिन 10 दिसंबर 1948 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम के कानून बना था। कानून तो बन गया परन्तु आज भी राष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में मानवाधिकार का हनन हो रहा है, जो कि बहुत ही चिन्ता का विषय है। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में पीके रॉय कॉलेज की एचओडी कविता सिन्हा ने भाग लिया। एंव अपने संबोधन में मानवाधिकार संरक्षण के विषय में बहुत सारी जानकारियां दी। सेमिनार में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीबीएमकेयू के पुष्पा कुमारी उपस्थित हुई एवं मानवाधिकार के जागरुकता पर बहुत सारी जानकारियां दिए। जागरुकता सेमिनार में संगठन के उप निदेशिका कृष्णा मेरी वोलर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम के कानून बन जाने के बाद भी आज बड़ी संख्या में महिलाओं का सोशन एवं प्रताडना हो रही है जो कि बहुत चिन्ता की बात हैं। सेमिनार का संचालन संगठन के निदेशक पंचानन्द प्रजापति ने किया एंव मानवाधिकार के जागरुकता पर बहुत सारी जानकारियां देकर लोगों को जागरुक किया। जागरुकता सेमिनार को सफल बनाने में संगठन के राजिव कुमार, रौकी फ्रांसीसी, अजमत अंसारी, मनोज कुमार तिवारी, कविता कुमारी, गुलान्छु कुमारी, अनिल कुमार सिंह, तारक नाथ दास आदि लोगों ने अपना अहम योगदान दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *