बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने सभी केन्द्रीय पदाधिकारी, मंडल मंत्री शाखा मंत्री एवंयुवा समितियों तथा महिला समितियों के सक्रिय सदस्यगणों को तत्काल सूचित किया है कि 26 जुलाई’ 2021 को पूरे जोन में ” धिक्कार दिवस ” आयोजित किया जाए। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी. के. पांडेय ने धनबाद मंडल कार्यालय स्थित प्रेम कार्यालय में सक्रिय सदस्यों को संबोधित करते हुए बताईं। उन्होंने कहा कि आल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन की स्टैन्डिग कमिटी की बैठक ओनलाइन आयोजित की गई। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा फेडरेशन के महामंत्री काम शिव गोपाल मिश्रा के फोन को गुप्त रूप से टेप किए जाने की अलोकतांत्रिक कार्यवाई का सभी जोन के प्रतिनिधियों ने कड़े शब्दों में निंदा की तथा यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा ऐसे शर्मनाक हरकत का दिनांक 26 जुलाई’ 2021 को शाखा स्तर पर “धिक्कार दिवस” आयोजित करते हुए जोरदार तरीके से प्रतिरोध किया जाना चाहिए। एआईआरएफ के इस आह्वान के आलोक में उक्त तिथि को शाखाओं में शेड में तथा अन्य कार्यस्थल पर काले बैज, प्रतिरोध तख्तियों और नारों के साथ “धिक्कार दिवस” का आयोजन कर केन्द्र सरकार के अलोकतांत्रिक कार्रवाई का जोरदार विरोध किया जाएगा। उक्त बैठक में ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव और एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी सह ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा शामिल हुए। मौके पर एके दा, एन. के. खवास, एन. जे. सुभाष, टी के साहू, चमारी राम, प्रशांत बनर्जी, राजू चौबे, बी के दुबे, सोमेन दत्ता, विजय कुमार, मीणा कुण्डू, ए के दास, तपन विश्वास , विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।