धनबाद ब्यूरो

कतरास-(धनबाद): समाज सेवी विजय झा और उनकी धर्म पत्नी डॉ. शिवानी झा ने पूर्व मंत्री ओपी लाल के निधन पर बुधवार को श्री कृष्णा मातृ सेवा सदन में शोकसभा आयोजित की गई। दिवंगत पूर्व मंत्री ओपी लाल एवं डॉ. एस एस लाल के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें दी श्रदांजलि दी । विजय झा ने कहा है कि ओपी लाल साहेब राजनीतिक व सामाजिक के एक स्तम्भ थे। वह एक मिलनसार ब्यक्ति थे। पार्टी एवं जनता में उनकी कमी हमेशा खलेगी। उनके निधन से कोंग्रेस पार्टी व जनता को अपूर्णक्षति हुई है। अपनी बातों को कहते कहते उनकी आंखों मे आंसू आ गए।और वह भाउक हो पड़े। डॉ. शिवानी झा ने कहा है कि कतरास से आज हमने एक हीरे को खो दिया है। कतरास ने एक अच्छा नेता खो दिया है। जिसकी कमी हमे जीवन भर खलेगी। मौके पर डॉ. बीएन चौधरी, डॉ. टीएन रॉय, रमेश पांडेय, बिट्टू झा, परवेज़ इकबाल,विनय , अमर्शनकर झा, धीरेन रजवार, समीर चक्रवर्ती समेत कृष्णा मातृ सेवा सदन के सभी स्टाप मौजूद थे।

पूर्व मंत्री ओपी लाल के निधन पर कांग्रेस कार्यालय में जलेश्वर सेना ने की शोकसभा आयोजित

कांग्रेसियो व एकीकृत बिहार के पूर्व मंत्री ओपी लाल के निधन पर बुधवार को मलकेरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में जलेश्वर सेना ने शोकसभा आयोजित की । अध्यक्षता विनोद सिंह ने किया। दिवंगत पूर्व मंत्री ओपी लाल के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें दी श्रदांजलि। संचालन करते हुए अजय पासवान ने कहा है कि लाल साहेब राजनीतिक व सामाजिक के एक स्तम्भ थे। वह एक मिलनसार ब्यक्ति थे। पार्टी एवं जनता में उनकी कमी हमेशा खलेगी। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी व जनता को अपूर्णक्षति हुई है। कतरास से आज हमने एक हीरे को खो दिया है। कतरास ने एक अच्छा नेता खो दिया है। मौके पर सुदाम गिरि, कारू , सिवेश सिन्हा, रामजी कुम्हार, जय सिंह, अजय, बाल्मिकी, सन्तोष, दीपक रजवार, अरुण पासवान, गुलज़ार अंसारी, मानिक दास, बबलू मोद्क, दुर्गा, प्रेमान्शू माजी, बसंत चौहान, शंकर राम, शम्भु तेली, शम्भु,राखाल दे आदि अन्य उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *