बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है, हर दिन नई योजनाओं का विधायक कर रहे है शिलान्यास। इसी संबंध में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो रविवार को चलकारी में जाहिर थान का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि टुंडी विधानसभा के हर क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। टुंडी विधानसभा के हर गांव विकाश की रोशनी से होगा रौशन। मौके पर झामुमों जिला सचिव पवन महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बसंत महतो, महेंद्र महतो, गिरधारी महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।