धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा -(धनबाद): ईसीएल में संचालित ऑउटसोर्सिंग राजा कोलियरी एवं कापासारा कोलियरी जल्द चालू हो जायेगा। इस मुद्दे पर मुगमा एरिया ऑफिस में गुरूवार को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की महाप्रबंधक बीसी सिंह से सकारात्मक वार्ता हुई। जिसमें करीब दो माह से बंद ऑउटसोर्सिंग राजा कोलियरी एवं चार दिन से बंद कापासारा ऑउटसोर्सिंग कोलियरी के ठेका मजदूरों की मांग पर चर्चा हुई। राजा कोलियरी में ठेका मजदूरों का चार माह से बकाया वेतन भुगतान पर सहमति बनी। वहीं कापासारा कोलियरी में भी मजदूरों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। इसकी जानकारी पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने दी। कहा कि जीएम बीसी सिंह ने आश्वस्त किया कि ऑउटसोर्सिंग प्रबंधकों को बुलाकर दोनों कोलियरी को चालू करने की दिशा में वार्ता की जायेगी। मजदूरों की मांग को पूरा करने की बात कही जायेगी। बता दें कि निरसा के ऑउटसोर्सिंग राजा कोलियरी करीब दो माह से बंद है। बताया जा रहा है कि उक्त कोलियरी घाटे में चल रहा था। इस दौरान मजदूरों का चार माह का वेतन भी बकाया रह गया। वहीं कापासारा ऑउटसोर्सिंग कोलियरी में पिछले चार दिन से ठेका मजदूर आंदोलन पर हैं। यहां मजदूरों की आठ ऑपरेटरों को काम पर रखने एवं समय पर वेतन भुगतान की मांग है।