देवेंद्र

मैथन-(धनबाद): मैथन ओपी अंतर्गत डीवीसी के बी.पी.नियोगी अस्पताल में बुधवार की सुबह आगजनी की घटना होने से वहां के कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। समय पर आग पर काबू पा लिया गया। डीवीसी बी.पी. नियोगी अस्पताल के डॉ. के. एम. खान ने बताया कि आज सुबह 9:30 बजे कॉमन ओपीडी ब्लॉक में ए.सी में शॉट सर्किट होने के कारण वहां के आसपास के क्षेत्र में आगजनी हो गई। आगजनी होते ही ऑफिस में मौजूद कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए ऑफिस की खिड़की को खोल फायर ब्रिगेड स्टेशन को खबर किया गया। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में सफल रहें। आग लगने से अगल बगल की दीवार आग कर धुंए से काली हो गई। एक एक्सरे बॉक्स और टेबल पर रखे कुछ कागजात भी जल गए। आगजनी से आसपास का इलाका धुए से भर गया था। उस वक्त डॉ. मल्लिक अपने ओपीडी में मौजूद थे। किसी प्रकार से उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला गया। सिविल डिपार्टमेंट के द्वारा भी निरीक्षण कर लिया गया है एवं डीवीसी के जितने भी आला अधिकारी हैं, उन्हें भी सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *