बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : 11दिवसीय स्वाभिमान स्वदेशी मेला के प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यकम में आठवें दिन क्राफ्ट कंपटीशन का आयोजन रखा गया। क्राफ्ट का विषय बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट था। करीब 50 से अधिक बच्चों और बड़ों ने क्राफ्ट कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया। क्राफ्ट कंपटीशन की जजमेंट आर्टिस्ट राजीव अग्रवाल धनबाद के हॉबी सेंटर के डायरेक्टर एवं प्रख्यात पेंटर और चित्रकार शिवशंकर धर, आर्टिस्ट राजीव अग्रवाल और आधायपिका सुजाता रंजन ने सभी मंच पर बनाए क्राफ्ट कला का बारीकी से अवलोकन और उनसे बनाने की प्रेरणा- विधि का सवाल-जवाब कर के सबसे सुंदर और आकर्षक क्राफ्ट वर्क को पुरस्कार के लिए चुना। हालांकि सभी बच्चों और बड़ों ने एक से बढ़कर एक क्राफ्ट वॉलपेपर जिसमें रंग बिरंगी कागज का गुलदस्ता, पेन होल्डर, ड्राइंग रूम में सजाने वाली साउस बोतल, रंगीन कागज का खूबसूरत पंखा, गीली मिट्टी के बने मां बेटे की कलाकृति, नारियल से बना तबला, राखियां, छोटी बड़ी लकड़ी के छीलको से बनी छोटी- बड़ी टोकरिया समेत और भी आकर्षक और दर्शनीय क्राफ्ट वर्क 1 घंटे के निर्धारित समय पर किया। इस रोचक क्राफ्ट प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतियोगियों को 18 फरवरी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। मेले के आठवें दिन के कार्यक्रम में संचालक धर्मजित चौधरी,अब्दुल, कैफ़ी मल्लिक बैजनाथ महतो, कुंदन, संचालिका अर्पिता अग्रवाल, आर्टिस्ट गणेश शर्मा, तनिषा कुमारी, सोभना प्रकाश विश्वकर्मा समेत प्रतिभागियों के अभिभावक एवं मेले में आए सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।