बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव डालसा कुलदीप मान के नेतृत्व में न्यायिक दंडाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएलवी, एनजीओ एवं डालसा के पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा जिले में स्थित सभी विधिक सहायता केंद्रों, पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि नालसा के द्वारा दस जन कल्याणकारी परियोजनाए चलाई जा रही है। जिसमें आज विशेष रूप से श्रममेवंदते, मानवता, कर्तव्य, आत्म निर्भर, निरोगी भव: जनकल्याणकारी परियोजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया। उन्होंने कहा कि अज्ञानता के अभाव में लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं। इसलिए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा गरीब, लाचार, वंचित जनमानस तक पहुंचा जाना आवश्यक है। जिससे कि समाज के पिछले पायदान पर बैठे अधिक से अधिक ग्रामीण जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचााया जा सके। सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मध्यस्था, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत की मदद से न्यायालयों में सालों से लंबित मामलों का सुलह- समझौता कराकर वादों का निपटारा कराने में अहम भूमिका अदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड में कार्यरत पीएलवी को यह कहा गया है कि अपने – अपने क्षेत्र से त्ववरित न्याय दिलाने के लिए सुलहनीय वादों का आवेदन लेकर डालसा कार्यालय में जमा करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *