अमरेंद्र
महुदा-(धनबाद) : धनबाद – बोकारो मुख्यमार्ग के डीएवी स्कुल समीप वाशरी कॉलोनी मार्ग के बगल में अचानक दो बड़े गोफ होने से आसपास के लोग दहशत में है। बताया जाता है कि अतीत में केवड़ा कंपनी के अलावे बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा हाथुडीह एवं मछियारा के कई इलाकों से तावड़तोड़ खुदाई पश्चात खादान को असुरक्षित अवस्था में छोड़ दिया था। जानकार सूत्रों के अनुसार इन क्षेत्रों में पूर्व में भी कई बार गोफ होने से ग्रामिणों को असुरक्षित होने का एहसास करा चुका है। इस घटना के बाद महुदा खानूडीह रेल मार्ग से सटे वाशरी कॉलोनी के सैकड़ों परिवारों, निकटवर्ती ग्रामिणों तथा रेलवे ट्रैक पर संभावित खतरे से आवगत करा दिया है। वर्तमान में लगातार दो दिनों की हुई वारिस के बाद लगभग तीन मीटर व्यास के बने दो गोफ के बाद उक्त मार्ग से ग्रामीण लोगों की आवाजाही बंद है, बावजूद देर शाम तक प्रबंधन के किसी अधिकारियो ने सुधि नहीं ली है। मुख्य सड़क मार्ग से महज सौ-दौ सौ मीटर की दुरी पर निर्मित भू-धंसान रूपी गोफ के बाद सड़क मार्ग से गुजरने बाले वाहन भी अपने को संभावित खतरे की जद में अनुभव कर रहे है। ज्ञात हो कि पदुगोड़ा पंचायत के हाथूडीह- वाशरी कॉलोनी सड़क मार्ग समीप बने भयवह गोफ के बाद जिला प्रशासन या प्रबंधन द्वारा त्वरित संज्ञान नहीं लेने पर लोग दहशत के माहौल में है, लोगों ने अपेक्षित पहल की मांग की है।