बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : जिले के कतरास थाना अंतर्गत राजस्थानी धर्मशाला के समीप यादव चाय दुकान पर हुए नीरज तिवारी हत्याकांड मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए सोमवार की शाम कहा कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हथियार के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीन और अपराधियों की गिरफ्तारी अभी होना बांकी है। हत्याकांड का अनुसंधान पटना, सिवान और जमुई तक हुई। धनबाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में तीन हथियार बरामद किए हैं, जिसमें दो देसी कट्टा और एक 9 एमएम पिस्टल शामिल है। पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, गोली, एक स्कार्पियो को जब्त किया है। जिसका इस्तेमाल अपराधियों ने भागने के लिए उपयोग किया था। एस एसपी ने आगे कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मामले में रौनक गुप्ता मुख्य सूत्रधार रहा है। रेकी करवाने हथियार उपलब्ध कराने का काम उसी ने किया है। घटना में गैंगेस्टर अमन सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। हत्या का मोटो पुरानी दुश्मनी, रौनक को अपनी हत्या करवाने का डर था, इसी वजह उसकी हत्या की गई। नीरज तिवारी और रौनक गुप्ता दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जल्द ही कई और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।