धनबाद ब्यूरो
राजगंज-(धनबाद) : राजगंज थाना अंतर्गत गल्लीकुल्ही निवासी पवन कुमार पंडित को एक शादीशुदा महिला से छेड़खानी के आरोप में राजगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी युवक को जेल भेज दिया। उक्त महिला के लिखित शिकायत के आधार पर कारवाई की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पवन पंडित अपने पड़ोस की शादीशुदा महिला से फोन पर अपने को फर्जी बैंक मैनेजर बताकर कर लोन स्वीकृत करवाने की बात कही। महिला ने लोन के झांसे में आकर युवक से घंटों बात करने लगी। इस दौरान युवक ने बाद में महिला को अपने परिचय बताते हुए कहा कि वह एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार है। जो बगल के पड़ोसी है। जब इसकी भनक महिला को लगी तो उसके बात को रिकार्डिंग कर अपने पति आशीष दास को सुना दिया। इस बात की जानकारी गुरुवार की शाम को महिला के पति ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देते हुए कहा कि पवन पंडित मेरी पत्नी को फर्जी बैंक मैनेजर बताते हुए पत्नी को लोन स्वीकृत करा देने की बात कही।साथ ही तरह तरह के बात कर पत्नी बहकाया। जिसका रिकार्डिंग थाना प्रभारी को सुनाया। इसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने इस मामले का कांड अंकित करते हुए आरोपी युवक तथा उसकी मां एवं पत्नी के विरुद्ध 59/21 के तहत मामला दर्ज किया। इधर आरोपी युवक पर मामला दर्ज होने की जानकारी होने के बाद पवन पंडित थाना पहुंचा और पुलिस कर्मियों पर मीडिया का धौस जमाते हुए मामला दर्ज होने की बात कही। मौके पर मौजूद पुलिस ने पकड़कर हाजत में डाल दिया व मुकदमा का पूरा प्रक्रिया करते हुए जेल भेज दिया।