धंनजी
कतरास-(धनबाद) : धनबाद एसएसपी निर्देशानुसार गुरुवार को कतरास थाना रास बिहारी लाल सह दलबल के साथ मलकेरा के लाल धौड़ा में छापेमारी कर 70 बोरा अवैध कोयला जब्त कर ट्रेक्टर के माध्यम से कतरास टीओपी ले गई। हालांकि पुलिस टीम को देख कर सभी धंधेबाज भागने में सफल हो गए। वहीं पुलिसिया कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई। थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि एसएसपी के आदेसानुसार छापेमारी की गई है। अब इलाके में किसी भी सूरत में अवैध कारोबार को नहीं चलने दी जायेगी।