बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान,जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी से लगातार पूछताछ किए जाने को लेकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश को गुमराह करने के लिए आए दिन मुद्दों को भटकाने की राजनीति की माहिर नरेंद्र मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गयी है। इस बार उन्होंने एक ‘‘कायराना व डरपोक साजिश रची है। नेशनल हेराल्ड मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी को बारी-बारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का उपयोग करते हुए पूछताछ कर अपनी विफलताओं को छुपाने के साथ-साथ लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी एक सजग राजनैतिक दल है, पार्टी कानून एवं संविधान सम्मान करती है। इसलिए हम बदनीयती से की गयी इस कार्रवाई का विरोध करते हैं। ईडी के माध्यम से सोनिया गांधी व राहुल गांधी से बारी-बारी से पूछताछ कर उनके छवि को धूमिल करने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने का काम कर रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। देश में उन्होंने ईडी, सीबीआई ओर इन्कम टैक्स का उपयोग कर अपनी विफलताओं को छुपाने की प्रयास कर रही है। नरेंद्र मोदी सरकार की विफलता के कारण देश में गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार युवा, महिलाएं एवं तमाम सभी वर्ग त्रस्त एवं परेशान हैं। नरेंद्र मोदी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के उद्देश्य से तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। ऐसी विफल केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। मौके पर मदन महतो, बीके सिंह, संजय महतो, जाहिर अंसारी, डीके सिंह, गोपालकृष्ण चौधरी, अब्दुल करीम अंसारी, नवनीत नीरज, संजय जायसवाल, रवि चौबे, जितेश सिंह, संजय सिंह चौधरी, रोहित शाही , अशोक प्रकाश लाल, हरेंद्र शाही, बबिता शर्मा आदि अन्य उपस्थित थे।