रंजीत मिश्रा

पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : कोरोना वायरस का संक्रमण गांव तक फेलने की घटना को झारखंड सरकार ने गंभीरता से लिया है। गांव में संक्रमण को समय रहते नियंत्रित या रोका जा सके इसके लिए जिला उपायुक्त के निर्देश क्वारांटाइ सेंटर चिन्हित कर तैयारी पूरी कि जा रही है। इसी के तहत प्रखंड स्थित बिनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर कॉलेज बडवाद तथा उच्च विद्यालय मयरानवाटांड को चिन्हित किया गया है। जिसके व्यवस्था आदि का जानकारी लेने के लिए अंचल अधिकारी राकेश भूषण सिंह ने जायजा लिया । उन्होंने बताया कि कॉलेज के हॉल में वर्तमान में बीस बेड की व्यवस्था की गई है। और पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। अभी तक प्रखंड में प्रवासी मजदूरों की संख्या शून्य है। मजदूरों के लिए भोजन आदि कि व्यवस्था जल्द ही सुनिश्चित कर लिया जाएगा। एवं उनके पूरे देखभाल पर ध्यान दिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *