धनबाद ब्यूरो

कतरास-(धनबाद): बीसीसीएल एरिया – 5 के सिजुआ मोदीडीह कोलियरी कोलडम्प में महाप्रबंधक सिजुआ क्षेत्र के पत्रांक संख्या जीएम/एसपीए/एफ – 2022/83, दिनांक 10/10/2022 के आलोक में धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी के आदेशानुसार गुरुवार को निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। जिसके तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोदीडीह कोलियरी के कोलडम्प एवं काटा घर के क्षेत्र के 500 मिटर क्षेत्रफल की परिधि में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस निषेधाज्ञा के लागू होने के उपरांत उक्त क्षेत्र में 5 या उससे अधिक व्यक्तियो का आन्दोलन के उद्देश्य से एकत्रित होना, किसी प्रकार धरना, रैली, सभा, प्रदर्शन, ध्वनि यंत्र का उपयोग करना, हरवे हथियार, अंगणेशास्त्र प्रयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा। दरअसल मोदीडीह कोलडम्प में पेलोडर लोडिंग से कोयला लोडिंग प्रारम्भ करने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों का विरोध जारी हो गया।ग्रामीणों का यह मानना है कि इस कोलडम्प मे पेलोडर लोडिंग की जगह मैनुअल लोडिंग किया जाय, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। बीसीसीएल प्रबंधन ने इन ग्रामीणों की मांग अबतक नही मानी है। और लगातार पेलोडर द्वारा कोयला लोडिंग जारी होने के कारण यहां टकराव की स्थिति को देखते हुए यहां धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस आलोक में जोगता थाना प्रभारी को आदेश दे कर कहा गया है कि इस क्षेत्र में ब्यापक प्रचार प्रसार करने से लेकर शक्ति से अनुपालन सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *