बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : खनन विभाग के द्वारा 2 घंटे में स्थानीय गंतव्य और 10 घंटे में झारखंड से बाहर गंतव्य में कोयला खाली के फरमान के विरोध में आज कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा और महासचिव अभिषेक सिंह के नेतृत्व में ट्रक-हाईवा मालिकों के एक प्रतिनिधिमंडल जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर से मिलने उनके कार्यकाल में पहुंचे थे। लेकिन खनन पदाधिकारी अपने कार्यालय में नहीं मिले। ज्ञात हो कि पहले से फोन से जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकार से समय एसोसिएशन के सदस्यों ने ले लिया था। और वहां पहुंचने के बाद बार बार फ़ोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था। वहां उनके कार्यालय में उपस्थित खनन निरीक्षक राहुल कुमार से भी सदस्यों ने मिलकर उनसे अपना फरियाद सुनने का आग्रह किया तो उन्हें इससे खनन पदाधिकारी की बात कह मिलने से भी मना कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित ट्रक मालिकों ने कार्यालय में ही विरोध प्रदर्शन कर दिया, खूब नारेबाजी की। जिसके बाद उनके कार्यालय में उनके नाम से लिखित ज्ञापन को सौंपा गया। एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि माईनिंग चालान की समय की वैद्यता की अवधि मात्र दो घंटा होने से कई तरह की परेशानियों से ट्रक ऑनर्स को गुजरना पड़ रहा है। चूकि माईनिंग चालान के समय की वैद्यता की अवधि दो घंटा होने के कारण माईनिंग एरिया पार करके चेक पोस्ट से बाहर होने में ही दो घंटे का समय बित जाता है। मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष उमेश यादव, रविशंकर सिंह, ब्रमदेव यादव, बबलू अग्रवाल, राकेश सिंह, सुधीर सिंह, संजय सिंह, नवीन उपाध्यक्ष, मनोज साव, सब्बीर आलम, बबलू रवानी, टिंकू साव, योगेश सिंह आदि अन्य शामिल थे।