लौटरी टिकट छापने और बेचने को लेकर राष्ट्रीय महिला अधिकार मोर्चा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन
बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद जिला में खुलेआम और जमकर लौटरी टिकट छापने और बेचने का मामला को लेकर आज बुधवार को राष्ट्रीय महिला अधिकार मोर्चा के बैनर तले मोर्चा के अध्यक्ष शाहजादी खातून के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दिया गया। धरना में मोर्चा के काफी संख्या में महिलाओं समेत बच्चे भी शामिल थे। धरणार्थियों का मांग था कि धनबाद जिला में प्रतिबंधित होने के बाद भी लौटरी टिकट छापने और बेचने का काम जमकर चल रहा है। इससे मजदूर और गरीब लोग बरबाद हो रहे हैं। उनका घर का घर उजड़ रहा है। प्रशासन इसे अविलंब बंद कराऐं । धरना में अंजू देवी, संतोषी देवी, संजोरा कुमारी, सहीना खातून, नवगीत कौर, रीता देवी, लखी देवी, चंदा देवी, गौरी देवी, नसरीन परवीन, चाहत परवीन, मुशरम परवीन, मो. वकिल, शंकर प्रसाद, अब्दुल उमर अंसारी आदि अन्य शामिल थे।