बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : रांची और धनबाद समेत अन्य जिलों में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले के विरोध में धनबाद गांधी सेवा सदन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शनिवार को पत्रकारों ने धरना दिया। मौके पर धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारी और दर्जनों पत्रकारों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से पत्रकारों पर हो रहे हमले की जांच की मांग की। इसी क्रम में शुक्रवार को पत्रकारों ने विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया था। मालूम हो कि पिछले दिनों रांची में पत्रकार बैजनाथ एवं धनबाद में एक स्थानीय दैनिक अखबार के संपादक गणेश मिश्रा को स्टील गेट में एक ऑटो टक्कर मारकर फरार हो गया था। जिसमें दोनो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में पत्रकारों ने पुलिस-प्रशासन से मामले के जांच की मांग करते हुए दोषी ऑटो को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की थी। घटना के सप्ताह भर गुजर जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अब तक कोई सुराग नहीं पा सकी है। इस संबंध में जिले के विभिन्न क्षेत्र में पत्रकार काफी आक्रोशित हैं। वही सरकार से जांच की मांग को लेकर आंदोलनरत है। धनबाद में हमलावरों की पहचान नही हो पाने एवं पुलिस की सुस्ती पर अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई है। धरना मे वरिष्ठ पत्रकार संजीव झा, अध्यक्ष अशोक शर्मा पंकज सिन्हा, गंगेश गुंजन रविकांत झा, मनोज गुप्ता, अमर सिंह, प्रतीक पोपट ,अमित सिन्हा, संजय चौरसिया, चंदन पाल, अमित विश्वकर्मा, दिलीप कुमार समेत अन्य पत्रकार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *