देवेंद्र
निरसा-(धनबाद): विदिशा सशक्तिकरण शिविर धनबाद लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के बैनर तले निरसा प्रखंड सभागार में रविवार को निरसा के लिए धनबाद कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी निर्भय प्रकाश मुख्य रूप से सभागार में उपस्थित होकर प्रखंड अंतर्गत सैकड़ों लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं के तहत योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया। इसमें मुख्य रूप से ऐसे वृद्ध जिनका पेंशन बहुत दिनों से रुका हुआ था, वैसे लाभुको के बीच पेशन प्रमाण पत्र समेत दिव्यांगों के बीच दिव्यांग प्रमाण पत्र और कृषि लोन संबंधी दर्जनों भर सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभूको के बीच पहुंचाया गया। मौके पर विशेष रूप से उपस्थित निरसा अंचलाधिकारी के साथ-साथ निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह तथा सृष्टि कुमारी जोगेश्वरी न्यायिक दंडाधिकारी भी उपस्थित होकर कई लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र समेत लाभों का वितरण किया। मौके पर उपस्थित न्यायिक दंडाधिकारी निर्भय प्रकाश ने बताया कि समाज के हर अंतिम व्यक्ति को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रखा गया है। कोई भी व्यक्ति जिसे किसी भी तरह की कानूनी सहायता चाहिए वह सीधे जाकर न्यायालय में संपर्क कर अपनी समस्या को बता सकता है। न्यायालय सीधे तौर पर ऐसे लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करेगा तथा साथ ही ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है कि हर अंतिम व्यक्ति को कानूनी लाभ मिले कानूनी सहायता मिले। आम नागरिक पुलिस और न्यायालय की बीच के डर का माहौल खत्म हो और वह सीधे जरूरत पड़ने पर कानून का सहायता ले सके।