देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद): धनबाद जिला कांग्रेस सहकारिता विभाग,स्वास्थ्य विभाग और अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले रविवार को चिरकुंडा चौक पर मंहगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन वरीय कांग्रेस सह चिरकुंडा सहकारिता के अध्यक्ष गैरूल हसन की अध्यक्षता में हुई। नुक्कड़ सभा को धनबाद जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव जियाउल हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि मंहगाई चरम पर है ? सरसों तेल, रिफाइन,दाल,पूजा में प्रयोग आने वाले सभी वस्तुओं की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। बहुत से खाद्य पदार्थों में तो 200% से अधिक की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम आदमी के थैला से राशन गायब,आम आदमी के थाली से दाल सब्जी गायब, भाजपा ने वादा करके सत्ता में आया कि पेट्रोल और डीजल 35 रुपये लीटर देने का वादा करके जनता को दिग्भ्रमित कर सत्ता में आई पर उसके उलट आज देश के अंदर में पेट्रोल 100 रूपये प्रति लीटर और डीजल भी 100 रूपए प्रति लीटर हो गया, जिस कारण आम जनता के मोटरसाइकिल से पेट्रोल,आम टेम्पू से डीजल, आम आदमी के रसोई से गैस की कीमतों में तो 1000 रुपए तक हो गई। सरसों तेल रिफाइन समेत सभी जरूरत वाले सामानों का बेहताशा मंहगाई से जनता परेशान और त्रस्त है। नरेंद्र मोदी जी मंहगाई को कम करने का वादा कर मंहगाई काफी वृद्धि कर रहे हैं। अब जनता ने मन बना लिया है कि मंहगाई और अव्यवस्था के खिलाफ वर्तमान भाजपा के खिलाफ जनजागरण का समर्थन कर रही है। पदयात्रा चिरकुंडा चौक से चिरकुंडा पेट्रोल पंप तक मंहगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंची । मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस सहकारिता जिलाध्यक्ष शशि भूषण तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महासचिव जियाउल हुसैन, डॉ. संतोष राय, चिरकुंडा परिषद सहकारिता अध्यक्ष गैरूल हुसैन, एग्यारकुंड प्रखंड सहकारिता अध्यक्ष परितोष राय,एग्यारकुड प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष आयाज अंसारी, कपिल देव प्रसाद, केलियासोल सहकारिता अध्यक्ष शिवदास धीवर, बिजेंद्र शर्मा,अशोक शर्मा,नजमूल होदा, छत्रबलि ,विजय , राजेश सिन्हा, ,परशुनाहक, श्रीराम चौहान, दिवाकर मिश्रा,हैदर अली,इजमाइल,मन्नान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।