वित् मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने पत्र किया जारी, ईसीआरकेयू

बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड डीके पांडेय और महामंत्री कामरेड एसएनपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीआरआईएस मे नए महंगाई भत्ते पर जरूरी हिदायतें सिस्टम में अपलोड कर दी है, और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता इस महीने के वेतन के साथ लग कर आएगा। इस बढ़ती महंगाई में महंगाई भत्ता मिल जाने से रेल कर्मचारियों को बेहद राहत के सास लिए,और खुशी जाहिर किए की लगातार केंद्रीय लीडरशिप के प्रयास मिल रहे कामयाबी बहुत बड़ा उपलब्धि है। इस कामयाबी पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद मंडल के 14 शाखा ने खुशी जाहिर की जिसमें धनबाद,गोमो,चंद्रपुरा, कतरास, पाथारडीह, कोडरमा, बरकाकाना, पतरातू, बरवाडीह, चोपन और ग़झंडी प्रमुख है। इस शाखा मे प्रमुख ए. के. दा, एन. के. खवास, टी. के. साहू, सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष, ए. के. दास, परमेश्वर कुमार, इंद्रमोहन सिंह, बीके झा, चमारी राम, डीके दुबे, केके सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, राजू चौबे, एस मंजेश्वर राव, तपन विश्वास, आरके प्रसाद, आरके सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, सुबोध कुमार, और धुरंधर यादव सभी ने खुशी जाहिर की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *