बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ । वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । वार्षिकोत्सव की भूमिका विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने रखीं । इस अवसर उन्होंने कहा कि मेरा विद्यालय आज से ही नही जब से वार्षिकोत्सव परम्परा शुरू हुई हमने अनेकों प्रतिभाएं तैयार की हैं और लगातार एक से एक रंगमंचीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें , वे आज कहीं न कहीं ख्यातिप्राप्त हैं। विद्यालय का यह प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में वार्षिकोत्सव को समाजोंन्मुखी एवं देशोंन्मुखी बनाएंगे। जिससे सबों को प्रेरणा मिलेगी ।विद्यालय के उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पटनिया ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआईटी , सिंदरी के निदेशक डॉ. डी के सिंह ने कहा कि यहां का पठन-पाठन काफी अच्छा है । अभिभावक अपने बच्चों के अच्छे मित्र बनें। शिक्षक सर्वोपरि दिशा निर्देशक हैं। समस्याओं का सामना करना सिखाएं। वसुधैव कुटुम्बकम हमारे देश का ध्येय वाक्य है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नारसरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर विद्या भारती का एक आदर्श विद्यालय है । इस विद्यालय के प्रतिभाओं में शैक्षिक हो या खेलकूद सभी क्षेत्र में न केवल विद्यालय अपितु विद्या भारती का नाम सम्पूर्ण देश मे उज्ज्वल किया है।

बच्चें सकारात्मक सोचें । केवल नम्बर लाना शिक्षा नही है । बच्चों को सिखलाये की वे किसी की आलोचना न करें , शिकायत न करें , रोये नहीं श्राप न दें व किसी की किसी से तुलना न करें । विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ने अपने आशीर्वचन में सदा खुश रहने और खुश रखने का संदेश दिया। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर अग्रवाल ने प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई। विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जब अपने विद्यार्थी ऊँचाई को छूतें हैं तो हमें गर्व महसूस होता है। आगन्तुक सभी के प्रति उप प्राचार्या उमा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया , अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान , उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पटनिया , कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर अग्रवाल , प्रबंध कार्यकारणी समिति के अन्य अधिकारीगण समेत प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा , उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार व सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *