धनबाद ब्यूरो

धनबाद: गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2021, के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अभी कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है। इस दृष्टिकोण से गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी वैसे करनी पड़ेगी।
सुबह 9:00 बजे से गोल्फ ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में परेड की व्यवस्था होगी। जिसमें डीएपी, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआईएसफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के प्लाटून हिस्सा लेंगे। मुख्य समारोह में प्री-रिकॉर्डेड राष्ट्रगान बजाया जाएगा। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व, गणतंत्र दिवस, के अवसर पर सभी विभाग बेहतरीन झांकियां निकालेंगे। मुख्य समारोह को लेकर उपायुक्त ने गोल्फ ग्राउंड की साफ-सफाई, समतलीकरण, अतिथियों के स्वागत सम्मान एवं बैठने की व्यवस्था, विधि व्यवस्था पर दिशा निर्देश दिए। मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारी कर्मियों को बीच पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी। वैश्विक महामारी के दौरान अच्छा काम करने वाले विभागों के नाम का सुझाव समिति देगी। उन विभागों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, सिटी एसपी आर राम कुमार, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, अग्रणी जिला प्रबंधक नकुल कुमार साहू, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचि कौशलेंद्र कुमार, एनडीसी अनुज बांडो, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो. अनीस समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *