धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): कतरास स्टेशन पर धनबाद जा रही एलेप्पी एक्सप्रेस में चैन पुलिंग करते दो लोगों को आरपीएफ ने धर दबोचा। दोनों युवक चैन पुलिंग करने के बाद कतरास स्टेशन परिसर पर उतर चुके थे। इसी बीच आरपीएफ के विशेष दल ने दोनों को पकड़ लिया। कोरोनाकाल को लेकर पूर्व में एलेप्पी एक्सप्रेस का ठहराव कतरास स्टेशन पर रद्द कर दिया गया था। लगातार यह सूचना मिल रही थी कि यहां यात्री चैन पुलिंग कर उतर रहे हैं। फिलहाल दोनों अग्रिम कार्रवाई के लिए आरपीएफ की टीम धनबाद ले गयी है।