बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्दा मंदिर में आरएसएस की बैठक के द्वितीय दिन प्रांतीय कार्यवाहक राकेश लाल ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ अब तक हुई बैठक में चर्चाओं से जुड़ी बातें साझा की। राकेश लाल ने कहा कि कोरोनाकाल में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा झारखंड में न सिर्फ जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री और दवाइयां पहुंचाई, इसके अलावा लोगों के अंतिम संस्कार में में भी संघ के कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। श्री लाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अब संघ झारखंड के तमाम प्रखंडों में आइसोलेशन सेंटर का निर्माण करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है। संघ आगामी 2025 में स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है। ऐसे में संघ शताब्दी वर्ष में झारखंड के तमाम 1264 मंडल और शहर में 847 जगहों को संघ के कार्य से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि संघ प्रकृति और पर्यावरण को लेकर भी काफी चिंतित है। देश की मिट्टी और हवा कैसे पोषक और शुद्ध हो इस योजना पर भी संघ लगातार कार्य कर रहा है। एक सवाल के जबाब में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किसी जाति के नाम पर किसी को अपना अथवा पराया नहीं मानती। संघ में सभी अपने हैं। यहां 25 वर्षों तक किसी को पता ही नहीं चलता कि उसके साथ कबड्डी खेलने वाला शख्स किस जाति का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *