प्रेम प्रकाश

सिंदरी-(धनबाद) : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बीआईटी सिंदरी परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 31 अक्टूबर 2022 सुबह 10:30 बजे को किया गया। सभी छात्रों और प्राध्यापकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की स्मृतियों को याद और नमन किया। परिसर के “मुख्य गेट” से परिसर के “क्लब ग्राउंड” तक के मार्ग में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रो. उपेंद्र प्रसाद, प्रो. पंकज राय, प्रो. डी. के. तांती, प्रो. जे एन महतो, प्रो. आर के वर्मा, प्रो. माया राजनारायण, प्रो. एन पी चौधरी, प्रो. एस. पी. मिश्रा, प्रो. सागराम हेमब्रॉम, प्रो. राजेन्द्र मुर्मू, प्रो. पीठो हांसदा, प्रो. बी डी जाधव, प्रो. विजय बेसरा, प्रो. अभिषेक हेम्ब्राम आदि शामिल हुए। इनके अलावा परिसर के छात्रों शुभम कुमार ,जयदेव मंडल,सुभम मुखर्जी, रमन कुमार ,अमन प्रसाद, करन कुमार रजवार, संजीव कुमार ओधर, आदित्य ज्ञान, सोहैल, सुमित शर्मा आदि ने बहुत उत्सुकता और उमंग के साथ कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। यह जानकारी संस्थान की प्रतिनिधि पत्रिका ‘सर्जना’ के द्वारा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *