शमशाद
तोपचांची-(धनबाद) : तोपचांची के काली मंदिर के रंगरीटाड से सुभाष चौक तक ग्रामीण महिलाओं के द्वारा कैंडल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में तोपचांची क्षेत्र के रंगरीटाड भंवरदाहा, नरकोपी, करमाटांड, मानटांड, पीपराडीह, धाजाटांड के ग्रामीण महिलाओं से लोन के नाम पर लगभग 400 महिलाओं के साथ ठगी के विरुद्ध में किया गया। इस जुलूस का नेतृत्व ग्रामीण महिलाओं ने किया। इस कार्यक्रम में आजसू पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो मौजूद थे। श्री महतो ने कहा कि जब तक महिलाओं का न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दोषियों को अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुआ है। सभी फाइनेंस कंपनियों ने लोन के नियम को ताक में रख कर दिया है। इस घोटाले में माइक्रो फाइनेंस कंपनियां की एजेंटों की मिलीभगत से हुई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो। इस कार्यक्रम को सफल करने में सैकड़ों ग्रामीण महिला मौजूद थी।