बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में आज संस्कार की गंगा बही । शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रतिनिधि आशीष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संस्कारशील बनने की शिक्षा दी। उन्होंने दशमी के विद्यार्थियों को संस्कार सीखने के लिए प्रेरित किया । छोटी बड़ी तीन चार कहानियों के माध्यम से उन्होंने बच्चों में विनम्रता , प्यार , सद्भाव एवं संस्कार के प्रति उन्मुख होने को कहा । आपने प्रभावी वक्तव्य से कलावती सभागृह में बच्चों एवं शिक्षकों को देशभक्त बनने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने हरिद्वार से आयी गायत्री परिवार के पूरी टीम का भव्य स्वागत किया। वहीं वरिष्ठ शिक्षक निरंजन कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर आशीष जी को सम्मानित किया । बस्ताकोला शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक विभूति शरण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन एवं वरिष्ठ शिक्षक संत कुमार श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया । शांतिकुंज के पूर्व क्षेत्र के वरिष्ठ प्रतिनिधि बृज किशोर त्रिभुवन जी इस मौके पर उपस्थित थे।