राजा

लोयाबाद -(धनबाद): बीसीसीएल एरिया – 5 के कनकनी कोलियरी कांटा घर के समीप नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार ने लाईट लगा एवं कंपनी ( टीपर) वाहन और पोकलेन मशीन कि देख रेख के लिए एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड लगा काम की शुरुआत की। विगत एक सप्ताह पहले 22 अगस्त को आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन के दौरान गोली – बम के धमाके से पूरा कनकनी इलाका दहल उठा था। इसके बाद कंपनी साइड इंचार्ज व ग्रामीण ने एक – दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हालांकि जिला प्रशासन की और से धारा 144 लगाकर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार कुछ अपराधी प्रवृति के लोग जो भीड़ जमा कर हिंसा फैलाने कि कोशिश करने में लगे है, उस पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। बताते चले की बीते दिनों 25 अगस्त गुरुवार को रामअवतार कंपनी ने जिला प्रशासन की भारी सुरक्षा के बीच नौ (टीपर) हाईवा एवं पोकलेन मशीन लेकर कार्यस्थल पर पहुंची थीं। वहीं आउटसोर्सिंग के कार्यस्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। कंपनी प्रबंधक का कहना है कि आज से हमने काम की शुरुआत कर दी है, नियोजन के बारे में पूछे जाने पर प्रबंधक ने बताया कि रैयत एवं स्थानीय ग्रामीण के प्राथमिकता के आधार पर 70 प्रतिशत रोजगार के साथ नियोजन एवं मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर कंपनी के प्रबंधक और बीसीसीएल के प्रबंधक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *