धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): कतरास थाना अंतर्गत राहुल चौक के समीप एक खेत में लगभग 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पा कर कतरास पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा। जानकार सूत्रों के अनुसार बताया जाता है शनिवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने नग्न अवस्था में शव को राहुल चौक के समीप एक खेत पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कतरास पुलिस को दी। जिसके बाद कतरास पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। हालाकि शव की पहचान अब तक नही हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर फेंक दिया गया है। शव के आसपास खून के धब्बे भी पाया गया है।