बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : बीसीसीएल के प्रबंध निद्रेशक समीरण दत्ता की आवास में श्राद्ध कार्यक्रम किया गया। उनकी माता जी का देहांत 17 जनवरी को हो गया था, उनकी उम्र 80 साल था और वह काफी अस्वस्थ चल रही थी, आज श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के कई जाने-माने लोग आज श्राद्ध कार्यक्रम में शिरकत किया। मुख्य रूप से शहर के सांसद पीएन सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमर पांडे, सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की, डायरेक्टर टेक्निकल जेपी गुप्ता, इन मोसा के सचिव कुश कुमार , समेत कई एरिया के महाप्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।