प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) महेश भगत के निर्देश के आलोक में सिंदरी अंचल अंतर्गत मृत्यु की चार घटनाओं की स्थानीय जांच प्रभारी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा बुधवार को की गई। इस संबंध में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में बीआईटी सिंदरी क्वार्टर में मृतक कौशल्या देवी एवं भोला मिश्रा तथा चासनाला 2 नंबर बस्ती में मृतक मेहरू निशा एवं सुहानी बेगम की मृत्यु की घटना की स्थानीय जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में निवर्तमान वार्ड पार्षदों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रतिवेदन, दाह संस्कार की पर्ची तथा घटनास्थल पर उपलब्ध अन्य व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर घटना को प्रमाणित किया गया, एवं निबंधन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी धनबाद नगर निगम सिंदरी अंचल को अनुशंसित एवं अग्रसारित कर दिया गया।