सूरज / धंनजय
कतरास-(धनबाद) : कतरास गढ़ स्टेशन के समीप पाल स्वीट्स होटल के मालिक धनंजय पाल की बीती रात्रि निधन हो गया। अधिवक्ता समीर पाल के पिता धंनजय पाल की निधन के खबर सुनते ही कतरास में शौक की लहर दौड़ पड़ी। धनंजय पाल 90 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस लिया। वह एक समाज सेवी ब्यक्ति थे। समाज के कोई भी कार्य हो वह इनमें अपनी उपस्तिथि दर्ज करते हुए समाज के कार्य को करने का काम करते थे। आज उनकी निधन होने से लोगो के बीच काफी चर्चा है कि आज हमलोगों ने एक समाज सेवी पुरुष को अपने बीच से खो दिया है। आज धंनजय पाल का दाह संस्कार लिलोरी मंदिर स्थित शमशान घाट में उनके बड़े पुत्र सुबोल पाल ने मुखाग्नि दी ।