बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद पुलिस लाइन में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने धनबाद जिले में कार्यरत ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ,धनबाद के महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी समेत शहर की ट्रैफिक एवं अन्य विधि संधारण में अच्छा कार्य करने वाली महिला पुलिस पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर धनबाद एसएसपी ने सभी महिला पुलिसकर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। और कहा कि आज आधी आबादी देश के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। सभी क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर रहीं हैं। इस अवसर पर धनबाद के ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, सिटी एसपी आर. रामकुमार समेत तमाम डीएसपी, निरीक्षक, विभिन्न थानों के प्रभारी एवं अन्य महिला पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।