रौषण
महुदा-(धनबाद): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को महुदा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पौधा लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्टैट बैंक ऑफ इंडिया महुदा में शाखा प्रबंधक विकास कुमार सोनी एवं उप शाखा प्रबंधक चन्द्र भुषण सिन्हा के द्वारा फलदार वृक्ष लगाये गये। शाखा प्रबंधक विकास कुमार सोनी ने आमजनों से कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जरूरी है कि हमलोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। इसी से हमें स्वच्छ हवा मिलती है तथा हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर शपथ लें कि प्रत्येक वर्ष कम से कम दस वृक्ष जरूर लगायेंगे और अपने पुत्र की तरह इसे सेवा करेंगे। मौके पर मिथलेश कुमार शर्मा, अविनाश कुमार, धनी राम सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।