भारत की कम्युनिष्ट पार्टी के नेतृत्व में बैठक संपन्न
धनबाद ब्यूरो
सिंदरी-(धनबाद) : भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी कमिटी की बैठक श्यामापद मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में अगामी 24 फरवरी को बलियापुर प्रखंड कार्यालय पर तीनो कृषि नए कानून को वापस लेने के लिए एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन का फैसला लिया गया।
बैठक में जिला सदस्य विकास कुमार ठाकुर व सिंदरी – बलियापुर क्षेत्रीय कमिटी के सचिव शिव कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलनों को अनदेखा कर कॉरपोरेट घरानों के हितों में नए कृषि कानूनों को लागु करने पर अडी है, दिल्ली सीमा पर किसान संगठनों के 190 से ज्यादा किसान आंदोलन करते हुए शहीद हो गए और देश के किसान संगठन लगभग 90 दिनों से नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़ा है। किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए पूरे देश के मजदूर, छात्र व युवा भी एकजुट हो रहे हैं, यदि सरकार इसका समाधान जल्द नहीं निकालती है तो आंदोलन और तेज होगा। बैठक में जिला सदस्य विकास कुमार ठाकुर, क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह, सिंदरी के सचिव गौतम प्रसाद, आनन्द मंडल, राम लायक राम, दीपक बनर्जी, अनिल शर्मा, श्यापद मंडल, ओक दास, मो. शमीम, मो. राजु आदि मौजूद थे।