देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद): चिरकुंडा पुलिस अंचल के गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत सनी होटल के समीप शनिवार की सुबह कार और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक छात्रा और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रा का नाम शीतल कुमारी तथा चालक का नाम मो. खुर्शीद है। गलफरबाड़ी मोड़ के समीप छात्रा का घर है। स्थानीय लोगों ने उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार मुगमा से कुमारधुबी की ओर तथा ऑटो कुमारधुबी की तरफ जा रहा था। इस दौरान सनी होटल के समीप कार चालक नियंत्रण खो बैठा तथा ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गलफरबाड़ी पुलिस पहुंची तथा दोनों वाहनों को जब्त कर जांच में जुट गई।