प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): सिंदरी स्थित डी-नोबिली स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र आकाश की मौत का मामला सामने आया है। जानकार सूत्रों के अनुसार स्कूल में सुबह किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ मारपीट हो गई थी। इससे गंभीर रूप से आकाश जख्मी हो गया था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्वजनों को सूचना दी। गंभीर अवस्था में छात्र को धनबाद पीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत छात्र के पिता प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि हत्या क्लास रूम में हुई। उसके दोस्तों ने मिलकर पीटने से उसकी माैत हुई। हालांकि, स्कूल के कुछ छात्र मेरे बेटे को कई दिनों से मारपीट कर रहे थे। आज भी मैंरा बेटा स्कूल नहीं जाना चाह रहा था। लेकिन, फिर एकाएक मन हुआ और वह स्कूल चला गया। स्कूल जाने के बाद यह घटना हो गई। उसने कहा कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है। स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की। उसमें जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।