बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (संबंध :भारतीय मजदूर संघ)बरोरा क्षेत्र के द्वारा 33 सूत्री मांग पत्र पर बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीयूष किशोर एवं एवं उनके एचओडी पदाधिकारियों के साथ वार्ता संपन्न हुआ। जिसने मजदूरों के प्रमोशन, आवासीय कॉलोनी में समुचित बिजली पानी, साफ- सफाई एवं मरम्मत की सहमति बनी। आज की इस बैठक में प्रमुख रूप से डीसीकेएस के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, महामंत्री रामधारी, संगठन मंत्री मुरारी तांती, संयुक्त महामंत्री सुभाष माली के साथ बरोरा क्षेत्र के प्रभारी माधव सिंह, क्षेत्रीय मंत्री नंदू राम दुसाध, संजय पासवान, इंद्र कुमार कश्यप, अनूप चौहान, हरिहर प्रमाणिक, कार्तिक रविदास एवं देवनाथ चौहान तथा प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कार्य कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिक) बीएनके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक एके झा के अलावे अनंत मिश्रा, संतोष सिन्हा एवं अलीशा मींज उपस्थित थे।