धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग पर कपुरिया थाना अंतर्गत बांधडीह बस्ती के बंधु महतो के घर में रविवार को तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन घर में जा घुसा। ट्रक चालक समेत घर के लोग बाल बाल बचे। लेकिन ट्रक ओर घर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई । लोगो की माने तो ट्रक बोकारो से धनबाद की ओर जा रही थी, इसी दौरान ट्रक तेज रफ्तार ओर सामने गोलाई होने की वजह से चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। और सड़क से नीचे लगभग साथ फिट नीचे दीवाल को तोड़ते हुए घर में घुस गया।