धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : रवि महतो स्मारक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्दालय महुदा बाजार में सोमवार को एक अभिन्दन समारोह आयोजित कर बीएड सत्र – 2020-22 के प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षकाओ का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु शिक्षको को माथे में तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया। समारोह का शुभारम्भ महाविद्दालय के संस्थापक सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, सचिव मधुसुदन महतो, प्राचार्य प्रो. आर.के. यादव एवं एचओडी प्रो. नवीन कुमार मंडल के द्वारा मां सरस्वती के तस्विर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री महतो ने सभी नुतन प्रशिक्षुओ को साधुवाद देते हुए कहा कि आज के दौर में उन्हीं शिक्षकों को ख्याती एवं प्रतिष्ठा मिलती है जो दीपक की तरह स्वंय को जलाकर दुसरो को रोशनी देने का कार्य करते है। बहुत बड़े तपस्या के बाद ही एक अच्छा शिक्षक बन सकते है। एक अच्छा शिक्षक बनना आपके हाथ में है। जितना मेहनत व लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करेंगे वही आपकी तपस्या का फल होगा। प्राचार्य डॉ. आर.के. यादव ने सभी को सकारात्मक सोच के साथ संकल्प लेकर आदर्श शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि आपसबो को निरंतर मेहनत करना होगा तभी आप अपने मंजिल को प्राप्त कर सकते है। समारोह को विशिष्ट अतिथि सह प्रधानाचार्य मधुसुदन एवं डीएलएड विभाध्यक्ष नवीन कुमार मंडल ने सभी नुतन छात्रों को एक आदर्श शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। महाविद्दालय के वरिष्ट शिक्षक प्रो.सजल बनर्जी ने बीएड सेमेस्टर 1 से लेकर सेमेस्टर 4 तक सम्पुर्ण दो वर्षीय पाठयक्रम को विस्तारपूर्वक छात्रों के पास रखा। समारोह के अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रो. विजय कुमार महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह को महाविद्दालय के प्रो. शशी शेखर, प्रो. रविकान्त पाण्डेय, प्रो. कुमारी संजुवाला, प्रो. मंजु कुमारी, प्रो. त्रिलौकीनाथ विन्द आदि ने संबोधित किया।