धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद): महुदा क्षेत्र के तेलमोचो ग्रामीण जलापुर्ति योजना चालु करने को लेकर गुरुवार की शाम दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों के साथ विधायक ढुलू महतो ने भी दबाव बनाया। और जलापुर्ति चालु करने को लेकर जिद पर अड़ गए। और लगातार पीएचईडी के अधिकारियों से सम्पर्क करने लगे। अन्ततः सहायक अभियंता सोमर मांझी और कनीय अभियंता मोहन मंडल, सहायक अवर निरीक्षक किरण गुड़िया सदलबल के साथ बिजली कर्मी व पानी चालु करने वाला सभी कर्मियों को लेकर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ फिल्टर प्लान्ट दामोदर नदी किनारे के लिए कुच किए। संवेदक के प्रतिनिधि बैजनाथ महतो से एसडीओ सोमर मांझी ने चाभी लेकर ताला खुलवाया और स्वंय स्वीच दबा कर जलापुर्ति चालु कराया। लेकिन तकनिकी खराबी के कारण बार बार काफी परेशानी हो रहा था। देर रात तक जानकार तकनिशियन को बुलाकर जो भी खराबी है, उसे ठिक किया जा रहा था। इस संबंध में एसडीओ सोमर मांझी ने बताया कि जो भी तकनिकी खराबी है उसे देर रात तक ठिक करके हर हाल में पानी चालु कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि विगत चार महिने से पीएचईडी विभाग की लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों के उदासिन्ता के कारण जलापुर्ति बाधित है। जिसे चालु कराने को लेकर विगत एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने तेलमोचो पेट्रोल पम्प के पास एक दिवसीय धरना देकर अविलंब पानी चालु करने का मांग किया था। तब से जलापुर्ति को लेकर तेलमोचो में पानी को लेकर हलचल तेज है। इधर ज्ञात हुआ है कि तेलमोचो, लोहपिट्टी, काण्ड्रा के मुखियाओं द्वारा भी चार दिसंबर को तेलमोचो पानी टंकी के पास धरना देने का कार्यक्रम तय किया है। इधर पानी चालु होने की गतिविधि को भांपकर मुखियाओं में बैचेनी देखने को मिली। इस आदोलन का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि शिबु महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, पूर्व मुखिया मीरा कुमारी, सीता देवी, जितेन्द्र महतो, युधिष्ठिर महतो, ध्रुवनारायण दुबे आदि कर रहे थे। इधर ग्रामीणों की पेयजल संकट की गंभीर समस्या को देखते हुए विधायक ढुलू महतो शाम पांच बजे स्वंय फिल्टर प्लान्ट पहुंचे और घंटों रुक करके अधिकारियों पर अविलंब पानी चालु करने का दबाव बनाया।