प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मासस सिंदरी नगर कमेटी की ओर से अगस्त क्रांति एवं विश्व आदिवासी दिवस बिरसा समिति सिंदरी में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिदूत बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत किया गया । इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मासस नेता बबलू महतो ने कहा कि मासस 1991 से ही आम जनमानस व देशवासियों को सचेत करते आ रही है कि विदेशी पूंजी देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाएगी। स्वनिर्भरता खत्म होगा। बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश में आर्थिक राज कायम करेंगी। वर्तमान सरकार भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों व कॉर्पोरेट घरानों का कठपुतली बन गया है। एक-एक कर सारे सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी उपक्रमों को काॅरपोरेट या निजी व विदेशी कम्पनियों के हाथों बेचने का काम कर रही है। आने वाला समय घोर आर्थिक संकट पैदा करेगा। ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से फर्जी राष्ट्रवाद के एजेंडे का पुरजोर विरोध करने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, जमीन की लूट व विकास के प्रति सरकार की नजरिया और प्रकाश डाला गया। सभा को श्री महतो के अतिरिक्त मासस नगर सचिव राजीव मुखर्जी, सहदेव सिंह, बिरंची महतो, मंगल महतो, अमर सिंह, छोटन चटर्जी, अनिल सिंह, गौतम धीवर, बिरसिंग मुंडा, राजा राम रजक, बबलू महतो, दीपक महतो, मनोज रवानी, मधु दास, ध्रुव दास, संतोष, विजय रवानी, नीरज सिंह, रोहित महतो, काजल महतो, सतेंदर मरांडी, संतोष आदि अन्य शामिल थे।