बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: मार्क्सवादी युवा मोर्चा एवं बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में ईस्ट बसुरिया शहीद मैदान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई। सम्मेलन में मुख्य रूप से मार्क्सवादी युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी एवं मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जगदीश रवानी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को केवल छलने का कार्य किया है। रोजगार देने का नाम पर युवाओं को व्यापारी एवं हिंदू मुस्लिम धर्म पर अंधभक्ति का घृणा फैलाने का कार्य कर रहे हैं। बेरोजगारी का दंश पूरा देश का युवा झेल रहा है। कोयलांचल में कोलियरी आज निजी हाथों में चला गया है। प्राइवेट आउटसोर्सिंग कंपनी युवा मजदूरों को केवल शोषण एवं दोहन कर रहे हैं। ईस्ट बसुरिया का युवा लाल झंडे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि ईस्ट बसुरिया की धरती शहीदों की धरती है। यहां माफियाओं के खदड़ने के लिए युवा आज एकजुट है। मायुमो एवं बीसीकेयू साथ-साथ है आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। किसी भी स्थिति में युवा बेरोजगार कंपनी के दलालों की दलाली नही चलने दी जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से दुलाल, भोला चौहान, मुकेश सिंह, कमल, डगरू, हीरा महतो, टेकलाल महतो, राजेश महतो, मनोज रवानी, लालमोहन यादव, भवानी दास, सरजू प्रसाद यादव, कमल रजवार, मनोज यादव, गणेश रजवार, दिलीप, मुख्तार अंसारी आदि शामिल थे।