धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद): निरसा थाना अंतर्गत चूड़ीनाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव की है एक 6 वर्ष की मासूम बच्ची सारदा सोरेन की लाश नदी के पूल के नीचे पड़ी मिली। लाश मिलते ही पूरे क्षेत्र में खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। वही घटना के विषय में जानकारी देते हुए लड़की के पिता सुनील लाल सोरेन ने बताया कि उनकी बेटी प्रतिदिन की तरह बुधवार को स्कूल गई थी काफी देर होने के पश्चात भी जब बच्ची स्कूल से घर नहीं लौटी तब वह लोग बच्ची की खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान गांव के बगल में ही स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि वह स्कूल आया करती थी और घटना के दिन भी वह लगभग दिन के 1:00 बजे तक स्कूल में थी। उसके बाद वहां से वापस लौटी। कुछ देर बाद वह लोग खोजबीन करते करते नदी के पास पहुंचे तो नदी के पुल के नीचे देखा कि उनकी बेटी की लाश नदी के पुल के नीचे पड़ा हुआ था। मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि उन्हें अपने फुफेरे भाई हेमलाल टुडू एवं उसके लड़के के ऊपर ही संदेह है। क्यूंकि उनलोगों से सुनील लाल का जमीनी विवाद चल रहा है और काफी बार उन्होंने सुनील लाल को धमकी भी दी है। संदेह के आधार पर पुलिस ने लड़की के चाचा को हिरासत में ले लिया है और बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।