राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद): मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा ने शुक्रवार को धनबाद रोड स्थित आपनो घर परिसर में 11 जोड़ें आदिवासियों का सामूहिक विवाह कराया, विवाह के पूर्व बारात निकाली गई। और इसमें मारवाड़ी महिलाओं ने नृत्य कर जश्न मनाया। इसके बाद आपनो घर परिसर में बनाए गए 11 मंडप में शादि की परंपरा का निर्वाह किया गया। वैदिक मंत्रोचार के बीच ब्राह्मणों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ सभी का विवाह कराया। इसके लिए मारवाड़ी समाज के 11 लोग कन्यादान के लिए आगे आए थे, और उन्होंने पत्नी के साथ मंडप पर बैठकर कन्यादान की, परंपरा का निर्वाह किया, फिर सभी की विदाई की गई। मारवाड़ी महिलाओं ने बेटी बिदाई की रस्म भी अदा की इस विवाह उत्सव में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा का उत्साह बढ़ाने के लिए समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया, और इसमें योगदान दिया। समारोह को संबोधित करते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वास्तव में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा का यह कार्य सराहनीय और पुनीत है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। श्री सिन्हा ने कहा कि वास्तव में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखाएं कल्याणकारी कार्यों में लगी हुई हैं। और इसी की कड़ी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। निर्धन कन्याओं के विवाह का सारा खर्च उठा कर मारवाड़ी महिलाओं ने पूरे समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है। और इस आयोजन से अन्य समाज को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। श्री सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में उनका भरपूर सहयोग रहेगा। निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि वास्तव में मारवाड़ी महिलाएं अपने घरेलू दायित्वों को संभालते हुए सामाजिक कार्यों में आगे आ रही हैं। मारवाड़ी महिला सम्मेलन उन्हें सामाजिक कार्य करने के लिए एक मंच दे रहा है। इसके लिए उन्होंने मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा अध्यक्ष साधना देवरा लिया सचिव पिंकी अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुनीता पसारी समेत पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। और इस तरह के रचनात्मक कार्यों में सहयोग करने का वचन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरा लिया ने कहा कि उन्होंने 5 वर्ष पूर्व अपने पोते के विवाह के उपलक्ष में उसी मंडप पर 11 जोड़ें आदिवासियों का सामूहिक विवाह कराया था। उन्हें इस तरह का काम आगे भी करने की योजना थी और उनकी योजना का कार्यान्वयन हीरक शाखा ने किया है। उन्होंने सिर्फ शाखा की सभी सदस्यों को बधाई दी और आने वाले समय में ज्यादा जोड़ों का विवाह कराने की अपील की। धनबाद पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष गोविंदपुर के समाजसेवी शंभू नाथ अगरवाला ने कहा कि इस आयोजन से यह सिद्ध हो गया है कि मारवाड़ी महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। वह पुरुषों से ज्यादा काम कर रही हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यों में उनका तन मन धन से हर तरह का सहयोग रहेगा। मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष रेनू दुदानी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में 54 शाखाएं सामाजिक कार्यों में लगी हुई है। और ई-रिक्शा खाने अनूठा कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। श्रीमती दुदानी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष की शाखा ने सामाजिक कार्यों में इतिहास रचा है। मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि वास्तव में इतिहास बदल रहा है कल्याणकारी कार्यों में मारवाड़ी महिलाओं का इस तरह आगे आना पूरे कोयलांचल के लिए गौरव की बात है। श्री अग्रवाल ने कहा कि युवा मंच महिला सम्मेलन के सभी कार्यक्रमों में हर तरह का योगदान करेगा। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मला तुलसियान, भाजपा नेता हरि प्रकाश लाटा, डीपीएस हीरक शाखा के अध्यक्ष रामप्रसाद कटेसरिया, प्रदीप देवरालिया, संजीव अग्रवाल, रमेश रितुलिया, रामबाबू अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, झरिया गोपाल अग्रवाल, पुष्कर लाल डोकानिया, चंद्रशेखर गुप्ता, अनिल अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला, सुनीता बंसल, ईशा अग्रवाल, राजू खेतान समेत समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थेI मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा द्वारा दिया गया समान मारवाड़ी महिला सम्मेलन हीरक शाखा की अध्यक्ष साधना देवरिया ने कहा कि सामूहिक विवाह की योजना काफी पहले बनाई गई थी, महामारी के कारण तिथि तय नहीं की जा रही थी, स्थिति सामान्य होने पर सभी के सहयोग से इस योजना को मूर्त रूप दिया गया। उन्होंने कहा कि इसमें पूरे मारवाड़ी समाज ने हम महिलाओं की हौसला अफजाई की और कार्यक्रम शानदार तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इसी तरह का सभी का सहयोग मिला तो आगे भी अधिक संख्या में जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उन्होंने इस काम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। श्रीमती देवरालिया ने कहा कि इस पुनीत कार्य में नुनु लाल बेसरा, इतवारी मुर्मू , मोतीलाल मुर्मू , अविनाश सोरेन, सरोदी सोरेन, रेवती मरांडी, सुखलाल मुर्मू , फूलचंद हेंब्रम आदि का काफी योगदान रहा। सचिव पिंकी अग्रवाल ने कहा कि अभी शाखा गठन के 2 वर्षों के दौरान हीरक शाखा ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। और उसी की कड़ी में इस बड़े अनुष्ठान का आयोजन किया गया। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि आगे भी इस तरह के कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे कोषाध्यक्ष सुनीता पसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जबकि संचालन शिल्पा झुनझुनवाला ने किया I