बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह आज बीसीसीएल के कतरास एरिया – 4 के महाप्रबंधक एके सिंह और सिजुआ एरिया- 5 के महाप्रबंधक पी. के. दुबे से मुलाक़ात की। श्री सिंह ने एरिया – 4 के महाप्रबंधक से कहा कि वर्षो से चलाने वाले गरीब वाहन मालिकों का रोजगार नहीं छीना जाए। गरीबों का वाहन बंद हो जाने पर कई लोग भुखमरी के कागार पर आ जाएंगे। हालांकि महाप्रबंधक ने कहा कि ओपेन टेंडर में मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। इस पर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस मामले पर बहुत जल्द बीसीसीएल के सीएमडी, डीपी, डीटी और कोयला मंत्री से मिलकर आगे की रणनीति बनाई जायेगी। बीसीसीएल में चलने वाले गरीब वाहन मालिकों का वाहन बंद नहीं होने देंगे।
मौके पर मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, भीटी सिंह , प्रेम गुप्ता, सुरेश लाल, मुन्ना सिंह, कामदेव सिंह, संतोष सिंह केशलपुर, संतोष सिंह तेतुलमारी, रामअयोध्या कुमार, संजय वर्मा, आशीष सरकार, बाबर अली, निर्मल कुमार, असगर मिया, अयोध्या सिंह एवं अन्य वाहन मालिक शामिल थे।