रौषण

महुदा-(धनबाद) : राज्य अल्पसंख्यक, कल्याण, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन का महुदा मोड़ पहुंचने पर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महुदा मोड़ चौक पर स्थित स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में खेलकूद को बढ़ावा दे रही है। धनबाद में जिस स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। उसे जल्द पूरा कर शीघ्र ही उसका उद्घाटन किया जाएगा। स्टेडियम में यहां के खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों से पहले राज्य की खेल नीति बनकर तैयार हो जाएगी। इस संबंध में विभाग की समीक्षा बैठक में विस्तार से चर्चा की गई है। मंत्री हफिजुल हसन मधुपुर से रांची जाने के क्रम में कुछ देर के लिए महुदा मोड़ में रुके थे। स्वागतकर्ता में झामुमों के जिला सह सचिव सह बाघमारा प्रभारी अजमुल अंसारी, मंसुर अंसारी, मनोज सिंह, बब्लु पाण्डेय, रोहित यादव, अमीत यादव, अमानुल्ला अंसारी, अफरोज अंसारी, शेख अफसर समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *