बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने आज क्रांति दिवस के अवसर पर मायुमो जिला अध्य्क्ष पवन महतो के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस जिला परिषद मैदान से निकला। जो बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत छोड़ो, मोदी तेरे राज में युवा बेरोजगारों की लाइन में, मोदी सरकार चुप्पी तोड़ो युवाओं को रोजगार से जोड़ो आदि नारों के साथ रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए मासस केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा की आज का अगस्त क्रांति मोदी-शाह गद्दी छोड़ो आंदोलन का शुरुआत है। सर्वहारा वर्ग एकजुट होकर सड़क पर आंदोलित हैं। महंगाई बेरोजगारी देश में चरम सीमा पर है। मजदूर किसान वर्ग ने जिसे कुर्सी पर बैठाया आज मालिक बनकर शोषण, दमन, उत्पीड़न कर रहा है। गुलामी के समय आम जनताओं ने नारा दिया था कि अंग्रेज भारत छोड़ो, विदेशी कंपनी भारत छोड़ो लेकिन आज केंद्र की मोदी सरकार विदेशी कंपनियों को खुला ऑफर दे रखा है। आज फिर से वही नारा दौहराने की जरूरत है। भाजपा भारत छोड़ो, भाजपा गद्दी छोड़ो, मोदी – शाह को भगाओ देश को बचाओ इसी नारे को बुलंद कर एक संकल्प के साथ आज यहां से जाने की जरूरत है। मासस केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि भाजपा सरकार विदेशी नीति के तहत बहुराष्ट्रीय कंपनी को देश में फैक्ट्री लगाने की खुली छूट दे रखी है। देश को आर्थिक गुलामी की और धकेल रही है। मासस शुरू से ही स्वदेशी अपनाओ भारत बचाओ का नारा दिया है। धनबाद कोयलांचल में जिस प्रकार से अपराधी बेलगाम हुआ है, इससे प्रशासनिक विभाग की पोल खुल चुकी है। मासस केंद्रीय सचिव हरी प्रसाद पप्पू ने कहा कि 1991 से लगातार मार्क्सवादी युवा मोर्चा पूरे राज्य की जनता को बताते आए हैं कि बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत आएगा तो देश को खोखला करेगा। झारखंड सरकार ने 75% रोजगार पर स्थानीय को प्राथमिकता का प्रस्ताव पारित किया है l लेकिन सरकार ने स्थानीय की परिभाषा को अभी तक परिभाषित नहीं किया है l जिसके कारण युवा रोजगार से वंचित हैं l इसलिए राज्य सरकार जल्द से जल्द राज्य वासियों के हितों को देखते हुए स्थानीय परिभाषा को परिभाषित करें। जिससे युवा बेरोजगारों को राहत मिल पाए। मौके पर मोहम्मद, मायुमो जिला सचिव राणा चटराज, राज कुमार महतो,हाशिम अंसारी, संदीप कौशल, हीरालाल महतो, बादल , अशोक यादव, प्रिंस सिंह, अजय महतो, मुक्तेस्वर महतो आदि अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *