राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद): धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 7 वर्षों में महिलाओं को जो सम्मान दिया है, वह कांग्रेस ने 50 वर्षों के शासन में कभी नहीं दिया। चाहे वह शौचालय निर्माण योजना हो या उज्जवला गैस योजना, सुकन्या योजना हो या तीन तलाक का खात्मा। उन्होंने शनिवार को गोविंदपुर ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में जिला ग्रामीण भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित मिलन समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य एवं आजसू नेत्री सुमिता दास ने अपने समर्थकों समेत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सांसद ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई । उनके अलावा 300 महिलाओं ने भाजपा का दामन थामा। सांसद ने कहा कि जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता जयाकुमार के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में महिलाएं भाजपा में जुट रही हैं । यह अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा हर लड़ाई लड़ेगी। प्रदेश सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण जिला में महिलाओं का मजबूत संगठन है। जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि सम्मान मिलने के कारण ही ग्रामीण महिलाओं का भाजपा से लगातार जुड़ाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुमिता दास का अपना जनाधार है और वह ऐसी महिला जनप्रतिनिधि हैं, जिनकी खुद की पहचान है, पति से उनकी पहचान नहीं है । इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य सुमिता दास ने कहा कि इस पार्टी में महिलाओं का काफी सम्मान है और यह पूरे विश्व की एक नंबर पार्टी है । इस पार्टी से जुड़ कर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। अध्यक्षता कर रही महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जया कुमार ने कहा कि सुमिता दास समेत तीन सौ महिलाओं के एक ही दिन पार्टी में जुड़ने से वह गदगद हैं और महिलाओं के हक की लड़ाई वह सड़क से लेकर कचहरी तक लगातार लड़ रही है । कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता दिनेश मंडल एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यसमिति सदस्य अमरदीप सिंह ने किया। समारोह को सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, ओम प्रकाश बजाज, नवल चौधरी, रंजना शर्मा, भारती देवी, सुशीला देवी, रूमा मुखर्जी राजकिशोर महतो, सुजीत चौधरी, जग्गू साव, मृत्युंजय पांडे आदि अन्य शामिल थे। भाजपा में शामिल होने वालों में हरदीप कौर, सोनम देवी, काजल देवी, चंपा धीवर , मधु कुमारी आदि अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *